बलात्कार का रूपक
हर चौराहे, नुक्कड़, स्कूल, थाने हर गुजरती ट्रेन के दरवाजे पर मैंने एक जिन्दा लाश टांग दी है मेरे प्रिय नेता के पोस्टर से ज्यादा खूबसूरत इस पोस्टर में लिखा है ‘ मेरी आवाज मेरी स्कर्ट से ऊंची है ’ उनके सब्र और गुस्से के प्याले से बाहर रक्खी हुई उनकी आँख से कहो आयें घूरें मेरा जिस्म मुझे विधानपरिषद भवन में नहीं अपने पर्सनल कंप्यूटर में देखें वह भी देखें जो मेरी चमड़ी के भीतर लाल कत्था है यदि उ ला ला................ के गीत ख़त्म हो गए हों तो निहारे अपनी कुंठा देखे मेरी लिपस्टिक, मेरी कमर की गोलाई नापें हरियाणा में दलित बच्चियों पर हुए सामूहिक बलात्कार सोनी सोरी का पुलिस उत्पीड़न न सुनें यह भी न सुनें उसे नंगा करके जमीन पर बैठाया जाता है उसे भूख से पीडि़त किया जा ता है उसके अंगों को छूकर तलाशी किया जाता है उसका आर्त्तनाद न सुनें मैं एक भारतीय आदिवासी महिला हूं विधि संहिता में मेरा वस्त्र उतारा जाना जायज है पर बताया जाय मैं कब तक नुक्कड़ पर नंगी खड़ी रहूँ सेंट्रल जेल के सिप...