लानत !
लानत ! लानत ! उस बची हुई हरामी परंपरा को जिसने मुझे जातिवादी बनाया जिसने मुझे मजबूर किया गले में हंडिया लटकाने के लिए मैला पैदा करनेवाली योनियों ने जिसने मजबूर किया मैला उठाने को गंदगी करके हमें गन्दीबस्ती कहने वालों को मुझे गटर में डाल कर छोड़ देने वालों को तुम कहते हो जाति की बातें न करूँ अपनी पिछली पीढ़ियों की तरह मानसिक गुलाम बना रहूँ लानत! मेरे जन्मने से पहले पैदा हुई जाति को लानत! उस ठग परंपरा को जो मेरे खून में घर कर गई लानत! उत्तर टोले के लोगों को जिसने भूख के बदले गाली दी जिसने मुझे दक्षिण टोले सीमित कर दिया जिसने हमें अलगाने के लिए अम्बेडकर बस्ती बसाई हजारों साल से जिसके ऊपर हाथ रखकर हमने खाई झूठी कसमें जिसने मुझे बताया आदमी कर्म से महान बनता है ऐसी झूठी किताब को लानत! झूठ! इसी झूठ ने मुझको मारा ‘आदमी अपनी जाति से महान बनता है’ अच्छे होने की गारंटी लेती है अच्छी जाति हर बार मारने से पहले जिसने बताई मेरी औकात जिसने मुझसे कहा नजरे नीची करके बाते करो! जिस परंपरा ने मेरी बार बार परीक्षा ली जिस...